हाऊसिंग बोर्ड मंदिर में सेवकरामानी परिवार का सहयोग

मदनगंज-किशनगढ़.
हाऊसिंग बोर्ड भगवान झूलेलाल मन्दिर मे दुबई निवासी मोहन सेवकरामानी ने अपनी माता स्वर्गीय ईश्वरी देवी और पिता स्वर्गीय ठाकुरदास सेवकरामानी की स्मृति मे वाटर कूलर और वाटर कूलर 600 लीटर पानी की टंकी, मोटर, साथ ही मन्दिर के बाहर 2 नल लगाकर समाज को समर्पित किया।
भगवान झूलेलाल मन्दिर में अभी चालीहो महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमे सुबह शाम महिलाएं आकर भजन सत्संग और अरदास का पाठ नितनेम से करती है। उन्होने पानी की कमी की बात समाज सेवी और हाऊसिंग बोर्ड पूर्व अध्यक्ष मनोज किशनानी के समक्ष रखी। किशनानी द्वारा दुबई निवासी मोहन सेवकरामानी को इस समस्या को बताया एउन्होने तत्काल अपनी सहमति प्रदान की और लगभग 65 हजार का इस कार्य मे खर्चा करके अपने माँ पिता की स्मृति में समाज को समर्पित किया।
महिलाओ ने सत्संग कीया
इस मौके पर महिलाओं ने सत्संग करके सेवकरामानी परिवार के लिए अरदास की। सत्संग में रश्मि किशनानी, निशा रामचन्दानी, कोमल नारायनी, दिव्या वासवानी, पूनम लखवानी, शिखा शामनानी आदि महिलाओं ने भाग लिया। कविता सेवकरामानी और उप सभापति मनोहर तारानी द्वारा फीता काटकर समाज को समर्पित किया। समाज सेवी विष्णु मेघानी द्वारा बटन दबाकर मशीन चालू की जिससे मन्दिर के आस पास रहने वालो को भी फायदा होगा
कार्यक्रम के दौरान समाज के पदाधिकारी पिशू भाई मुलानी, मनोज किशनानी, गिरधारी अमरवानी, मुकेश मेघानी, विजय गुरनानी, राजेश नारायनी, गिन्नी भाई रामनानी, अमित गिदवानी, अक्षत अमरवानी, सुरेश विशनानी, राजकुमार तनवानी आदि मौजूद रहे। पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष मोहन दास हासानी द्वारा सेवकरामानी परिवार का आभार व्यक्त किया गया।

श्रीराम जन्मभूमि पूजन महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पर मां भारती रक्षा मंच ने की आतिशबाजी
मां भारती रक्षा मंच परिवार ने श्री राम मंदिर के भूमि पूजन महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ व धारा 370 हटाने पर मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी कर महोत्सव मनाया। मंच संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा के अनुसार श्री राम मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर मंच के सदस्यों व आम जनता ने खुशी और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पूरा मुख्य चौराहे का माहौल जय श्री राम व वंदे मातरम के जयकारों से गुंजायमान हो गया। मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी के साथ में ही फूलों की बरसात भी की गई। कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी से जयश्री सेन, दिव्या सेन, कृष्णा सेन तथा बद्री नारायण शर्मा, सुरेश शारदा, डॉ. विनय सिंह चौहान, विनोद जावर, पवन जोशी, आशु दाधीच, हरि किशन अहिलानी, बनवारी यादव, राकेश स्वर्णकार, दीपक कुमावत, चिराग सोनी आदि उपस्थित रहे।
