ट्रैकमेंटरो की समस्याओं का हो समाधान

Spread the love

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल कार्यालय में ट्रैकमेंटरो के साथ संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जयपुर. भारतीय रेल के सफलतापूर्वक 171 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित मंडल मंत्री महेश शर्मा सहायक मंडल मंत्री मोहन पुनिया के नेतृत्व में ट्रैकमेंटर साथियों के साथ एक वार्तापूर्ण संगोष्टी का आयोजन है जिसमे सभी ट्रैकमैन साथियों ने उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के अथक प्रयास से इंटेक कोटे की भर्तियों में ट्रैकमेंटरो की भर्ती सुनिश्चित करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विभिन्न मुद्दो पर पुरजोर तरीके से विचार विमर्श किया गया जिनमे प्रमुखता से यह रहा कि (1) ट्रैकमेनट्रेनर प्रथम की ग्रेड पे 4200 की जाए।


(2) ट्रैकमेनट्रेनर द्वितीय चाबीवाले कि ग्रेड पे 2800 की जाए
(3) ट्रैकमेनट्रेनर की भर्ती ग्रेड पे 1900 पर की जाए
(4) हार्ड एवं रिश्क भत्ता 2700 से आगे कम से कम 6100 किया जाए
(5) ड्रेस भत्ता बढ़ाकर 10000 किया जाय
(6) सेफ्टी जूतों की क़्वालिटी अच्छी एवं ब्रांडेड होनी चाहिए
(7) सर्दियों के लिए मिलने वाली जैकेट की क़्वालिटी अच्छी और ब्रांडेड होनी चाहिए।
(8) सभी गेटों पर ड्यूटी समय 08 घण्टे होनी चाहिए
(9) सभी साथियों को अतिशीघ्र रक्षक डिवाइस उपलब्ध करवाया जाए
(10) ट्रैकमेंटरो के रेल आवास का मेनेटेन्स समय पर नही हो रहा है तथा रोड साइड स्टेशनों पर पार्क की सुविधा होनी चाहिए जिससे कर्मचारियो के बच्चो को खेलने की सुविधा मिल सके।
(11) ट्रैकमेंटरो को कार्य के लिए मिलने वाले औजार काफी पुराने एवं सही नही होने के कारण कार्य मे हमेशा परेशानी रहती है इसलिए औजार नए ओर अपडेट होने चाहिए
(12) रेस्ट हाउस उपलब्ध नही होने की वजह से कर्मचारियो को 11:30 से 15:00 बजे तक भारी धूप बरसात सर्दी में बिना बिजली पानी के आराम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसलिए रेस्ट हाउस की व्यवस्था होनी चाहिए।
(13) ट्रैकमेंटरो का कार्य प्रतिदिन हार्ड वर्क व धूल मिट्टी में कार्य करते है जिससे उनकी वर्दी एक दिन में ही खराब हो जाती है इसलिए इस वर्ग को धुलाई भत्ता दिया जाना चाहिए
(14) पेट्रोलिंग में दूरी 12 किलोमीटर निर्धारित होनी चाहिए एवं पेट्रोलिंग में कम से कम 02 साथी साथ होने चाहिए।
इस प्रकार विभिन्न मुद्दो पर प्रमुखता से चर्चा हुई और सभी ट्रैकमैन साथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मण्डल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित मंडल मंत्री महेश शर्मा मंडल पदाधिकारी मोहन पुनिया याकत अली दीपक वर्मा कॉपरेटिव बैंक फुलेरा के डारेक्टर विष्णु चौधरी सहित अनिल चौधरी महेश शर्मा देवेंद्र सिंह मोहम्मद फिरोज जीताराम चौधरी हरदेव चौधरी राजेश कोली किशनलाल मीना तेजराम कैलाश चौधरी भागचंद गुर्जर बुद्धा सिंह कैलाश मीना मोहम्मद शरीफ बीरबल रेबारी सहित सेकड़ो साथी मौजूद रहे।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *