
महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के कार्यालय पूरे अक्टूबर माह में हर शनिवार एवं 23अक्टूबर को पूरे दिन तथा 3 एवं 5 अक्टूबर को आधे दिवस के लिए खुले रहेगे
जयपुर, 30 सितम्बर । महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान, अजमेर के अधीन राज्य के सभी कार्यालय अक्टूबर माह में हर शनिवार एवं 23अक्टूबर को पूरे दिन एवं 3 तथा 5 अक्टूबर को राजकीय अवकाश के दिन आधे दिवस (मध्याहन पूर्व ) के लिए खुले रहेंगे।
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक शरद मेहरा ने बताया कि उक्त दिवसों में राजकीय अवकाशों के दौरान भी विभाग में सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन ,बकाया राशि की वसूली से सम्बन्धित समस्त कार्य कलेक्टर (मुद्रांक)कार्यालय के समस्त राजकीय कार्य सम्पादित किये जायेगें
उन्होंने बताया कि इस अवधि में कोई भी अधिकारी मुख्यालय की पूर्वानुमति के बिना अवकाश पर नही रहेंगे।