कृष्णापुरी विद्यालय में खुलेंगे कला एवं विज्ञान संकाय

Spread the love

विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक में लिया निर्णय


मदनगंज-किशनगढ़.
निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेशानुसार राजकीय शार्दुल बालिका माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुरी को उच्च माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत कर दिया गया है। विद्यालय में संकाय निर्धारण के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की संस्था प्रधान उमा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में समस्त सदस्यों ने अभिभावकों की मांग एवं परिस्थितियों के अनुसार विद्यालय में प्रथम सत्र में ही कला एवं विज्ञान विषय खोलने पर सहमति व्यक्त की। कला विषय में समस्त सदस्यों ने हिंदी साहित्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास, संस्कृत एवं भूगोल के प्रस्ताव पारित किए तथा विज्ञान संकाय में जीव विज्ञान रसायन शास्त्र तथा भौतिक शास्त्र का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। बैठक में मूलचंद शर्मा, प्रकाश जांगिड़, हीरालाल शर्मा, राजू शर्मा, नवीन जिंदल, श्यामसुंदर दाधीच, जितेंद्र सिंह, पूर्ण चंद्र, उदयराम, गोपाल चौधरी, गीता बाकोलिया, मीनू जैन कपिंजल कुमार आदि उपस्थित रहे। मूलचंद शर्मा ने विद्यालय में पानी एवं बिजली की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। भामाशाह प्रेरक माया सैनी ने समस्त सदस्यों से आग्रह किया कि विद्यालय उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत हो गया है। अत: अब शाला में छह कमरों की अति आवश्यकता है इस पर समस्त सदस्यों ने विधायक सुरेश टांक से मांग करने का प्रस्ताव पारित किया। अंत में एसडीएमसी सचिव पद्मिनी राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सिनोदिया ने सुनी जनसमस्याएं

पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जोगियों का नाडा, बरना, देवपुरी, दादिया, छोटा लांबा, आकोडिया तथा बोराडा में पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गांव की चौपालों पर लोगों ने पानी बिजली तथा बारिश की कमी से फसल खराब होने की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर सिनोदिया ने कहा की अगर पर्याप्त बारिश नहीं होती है तो इसकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच कानाराम लांबा उनके साथ रहे। सिनोदिया ने कहा कि कोरोना के कारण आना संभव नहीं हुआ फिर भी मैं आपकी सेवा में 24 घंटे उपलब्ध था और रहता हूं। इस पर लोगों ने कहा कि जब भी आपको फोन करते हैं आप हमारा फोन भी उठाते हैं और समस्याओं का समाधान भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *