पहाड़ पर लगी आग, 3 हेक्टेयर में वन संपदा जली

Spread the love

वन विभाग व ग्रामीणों की तत्परता से पाया आग पर काबू

किशोरी, 27 मार्च। अलवर जिले में अजबगढ़ के समीपवर्ती गांव कुंडयाल के पहाड़ पर रविवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से आग लग गई । ग्रामीणों ने इसकी सूचना अजबगढ़ रेंजर भरतराम वर्मा को दी, जिसके बाद रेंजर मय टीम मौके पर पहुंचे व उन्होंने पिपलाई सरपंच विश्राम मीना व ग्रामीणों को सूचना दी। इस पर सरपंच विश्राम मीना व ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद कर्मचारियों व ग्रामीणों ने मिलकर तत्परता दिखाते हुए स्थानीय उपाय से काट लगाकर व पेड़ की गीली पत्ती व टहनियों की मदद से शाम को आग पर काबू पाया। तब तक लगभग 3 हैक्टेयर क्षेत्रफल में वन संपदा जलकर राख में तब्दील हो गई।

रेंजर भरतराम वर्मा ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते पहाड़ पर आग लगी थी, जिस पर स्थानीय लोगों के सहयोग से वन विभाग के कार्मिकों ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय उपायों से काबू पा लिया । लगभग 3 हैक्टेयर में वन संपदा जली है। सागर पवार आईएफएस डीसीएफ वाइल्डलाइफ जयपुर ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग का जायजा लिया। इस अवसर पर पिपलाई सरपंच विश्राम मीना मौके पर मौजूद रहे । इस अवसर पर ग्रामीण रिंकू शर्मा,आशीष,गुप्ता,महेंद्र सैन, गिर्राज फौजी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *