केन्द्रीय मंत्री गडकरी और वैष्णव से मिलकर सांसद चौधरी ने रखी लोकसभा क्षेत्र की मांगे

Spread the love

नसीराबाद से कोटा नेशनल हाईवे , पाटन – दांतरी ओवर ब्रिज की स्वीकृति हेतु केन्द्रीय मंत्री से मिले सांसद भागीरथ चौधरी
पुष्कर से मेडता रेल लाईन के कार्य को तीव्रता प्रदान कराने और किशनगढ, विजयनगर, बान्दनवाडा में ट्रेनों के ठहराव के प्रस्ताव को स्वीकृति हेतु रेल मंत्री से सांसद चौधरी की हुई चर्चा

मदनगंज किशनगढ़. अजमेर संसदीय क्षेत्र की सड़क और रेल सम्बन्धी मांगों को लेकर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले और संसदीय क्षेत्र की मांगों को रखा। पिछले दिनों अपनी अजमेर यात्रा पर आए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद चौधरी को क्षेत्र की मांगों पर कार्यवाही हेतु दिल्ली कार्यालय में मिलने हेतु आमंत्रित किया था, सांसद चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री को उनके कार्यालय में अजमेर संसदीय क्षेत्र की प्रमुख मांगों पर विस्तृत चर्चा कर लिखित में क्षेत्र की प्रमुख मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी महती आवश्यकता बताई। सांसद चौधरी ने पुष्कर से मेडता रेल लाईन के बनने से सम्पूर्ण उत्तरी भारत का अजमेर व गुजरात से सीधे सम्पर्क होने के साथ साथ जोधपुर , जैसलमेर, नागौर, बीकानेर रेलमार्ग से आम जन के लाभान्वित होने के कारण इस रेल मार्ग का कार्य शीघ्रताशीघ्र कराने की आवश्यकता बताई। साथ ही संसदीय क्षेत्र स्थित किशनगढ, बान्दनवाडा विजयनगर पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव हेतु भी मांग रखी। किशनगढ रेल्वे स्टेशन पर आगरा फोर्ट अजमेर इन्टरसिटी ट्रेन, मोतीहारी एक्सप्रेस-पोरबन्दर मुज्जफरपुर, गरीबनवाज एक्सप्रेस अजमेर – किशनगंज, चण्डीगढ बान्द्रा , दिल्ली सराय रोहिल्ला – बान्द्रा गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव की आवश्यकता बताई। संसदीय क्षेत्र के बान्दनवाडा रेल्वे स्टेशन पर जोधपुर – रतलाम एक्प्रेस, चेतक एक्सप्रेस एवं विजयनगर रेल्वे स्टेशन पर खुजराहों – उदयपुर सिटी एक्सप्रेस , अजमेर- रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस और जयपुर असरवा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी। सांसद चौधरी ने अपनी पुरानी मांगों की तरफ भी रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया जिसमें उन्होने अजमेर – सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन का नामकरण सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर पृथ्वीराज चौहान एक्सप्रेस करने , मदार अजमेर कोलकता साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का नामकरण जगत पिता ब्रह्मा जी के नाम पर ब्रह्मा एक्सप्रेस और अजमेर – दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस का नामकरण श्याम एक्सप्रेस किए जाने के बारे में भी आग्रह किया। रेल मंत्री द्वारा क्षेत्र की इन मांगों पर विस्तृत चर्चा कर सकारात्मक रूप से निस्तारण हेतु आश्वस्त किया। सांसद चौधरी ने रेल मंत्री के अजमेर आगमन पर वन्दे भारत ट्रेन की घोषणा पर ध्यान आकृष्ट कर शीघ्र वन्दे भारत ट्रेन प्रारंभ करने की ओर भी केन्द्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। सांसद चौधरी ने केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी उनके कार्यालय में मुलाकात कर विभिन्न सड़क परियोजनाओं एवं ओवरब्रिज की आवश्यकता बताई। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने नसीराबाद कोटा राज्य मार्ग को नेशनल हाईवे बनाने एवं संसदीय क्षेत्र अजमेर में नेशनल हाईवे संख्या 8 पर पाटन, दांतरी पर ओवर ब्रिज हेतु सकारात्मक सहमति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *