सुनीता रांदड़ बनी प्रदेश उपाध्यक्ष

Spread the love

विश्व हिंदू महासंघ में मिली अहम जिम्मेदारी


जयपुर.
राजस्थान भाजपा की महिला नेत्री सुनीता रांदड़ को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन विश्व हिंदू महासंघ में शामिल किया गया है। रांदड़ को महासंघ में राजस्थान का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने के साथ ही मातृशक्ति प्रकोष्ठ का प्रभारी राजस्थान भी बनाया गया है।
सुनीता रांदड़ लंबे समय से राजस्थान व दिल्ली की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाती आ रही हैं। इस बीच वे नागौर जिले में राजनीतिक शुरूआत करने के साथ ही अजमेर व जयपुर में भी लगातार सक्रिय रही हैं। सुनीता रांदड़ जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा नागौर देहात, जिलाध्यक्ष अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन वुमन विंग नागौर, निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष मध्य राजस्थान माहेश्वरी महिला संगठन, सदस्य जेडयूआरसीसी उत्तर पश्चिम रेलवे, सदस्य डीआरयूसीसी उत्तर पश्चिम रेलवे, सदस्य जिला विकास एवम समन्वय समिति नागौर आदि पदों पर पहुंची हैं। इधर सुनीता रांदड की इस नियुक्ति को लेकर राजस्थान व उत्तरप्रदेश में माहेश्वरी समाज में उत्साह बना है। प्रदेश के अलग अलग महिला संगठनों की पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी रांदड की इस नियुक्ति पर खुशी जताई है।

नि:शुल्क दवा वितरण आज

मदनगंज-किशनगढ़
सेवा भारती किशनगढ़ एवं भारतीय सेवा समाज संस्थान डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेदिक निशुल्क चिकित्सा शिविर हर माह की 27 तारीख को यज्ञ नारायण हॉस्पिटल पुरानी बिल्डिंग में लगाया गया जाता था। पिछले 3 महीनों से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को चलते हुए शिविर स्थगित कर दिया था लेकिन मधुमेह, शुगर, अस्थमा, दमा, खांसी, जोड़ों में दर्द पथरी इत्यादि दवाइयां शिविर में निशुल्क दी जाती थी। अब सेवाभारती किशनगढ़ के प्रयास द्वारा रोगियों की मांग को देखते हुए दवाएं मंगवाई गई है। 25 जून शुक्रवार से प्रात: 11 बजे से 5 बजे तक सेवाभारती माधव भोजनशाला पर दी जाएगी। रोगी अपनी पुरानी पर्ची साथ लेकर आए। नए रोगी नहीं आए और 15 दिन की दवा निशुल्क दी जाएगी। अध्यक्ष सीताराम बंसल, मंत्री गिरधर पुरोहित, शिविर संयोजक, रामनिवास सामरिया, चिकित्सा आयाम प्रभारी राजेश नवहाल, पंडित गुलाब चंद दाधीच, अक्षय सिंह बाफना का दवाई वितरण में सहयोग रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *