64 महिलाओं और बच्चों को पहुंचाया घर सुरक्षित

Spread the love

रेलवे सुरक्षा बल ने मई माह में किया उत्कृष्ट कार्य


जयपुर.
उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन द्वारा रेल सम्पत्ति एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये विषेष अभियान चलाये जा रहे है। जिसमें मई माह में 64 महिलाओं/बच्चों को परिजनों/एनजीओ/पुलिस तक पहुंचा कर सकुशल सुपुर्द किया गया हैै।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर में विषेष अभियान चलाकर रेल सम्पत्ति, रेल यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा के विषेष प्रबन्ध किये गये है। इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया जा रहा है, जो जरूरतमंद यात्रियों को वांछित जानकारी उपलब्ध करा रहा है। मई माह के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 22 यात्रियों को यात्री मित्र बूथ के माध्यम से सहायता प्रदान की गई, 6 यात्री को व्हील चेयर की सुविधा एवं 12 बीमार यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
रेल अधिनियम के तहत् रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मई माह के दौरान अभियान चलाकर रेल सम्पति अधिनियम के तहत कुल 12 मामलों में 16 बाहरी व्यक्तियों व 3 रेलकर्मी को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामले दर्ज किये गये है तथा बरामद सम्पत्ति का मूल्य रू. 1,67,554 है। इसके साथ ही रेल अधिनियम के तहत अभियान चलाकर कुल 994 व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामले दर्ज कर अभियोजित किया गया, जिनसे 3,01,685 रुपए जुर्माना राषि वसूल की गई। साथ ही रेल परिसर में धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के तहत अभियान चलाकर कुल 16 मामले दर्ज कर तथा तम्बाकू एक्ट के तहत 31 मामले दर्ज कर 6,100 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई।
साथ ही समयबद्धता अभियान के दौरान सवारी गाडिय़ों में तैनात रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत चैन पुलिंग के माह मई 2022 के दौरान 357 मामले दर्ज कर 189 व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज कर 62,085 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई।
रेलवे स्टेशनों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये रेल सुरक्षा बल द्वारा निरन्तर विषेष अभियान चलाये जा रहे है। जिसमें रेलवे परिक्षेत्र में होने वाली गैर-कानूनी घटनाओं में कमी आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version