महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़। यहां महावीर दिगंबर जैन मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2620वां जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया। सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन को मध्य नजर रखते हुए सभी धर्मावलंबियों ने सरकार के निर्देशानुसार अपने घरों में रहकर ही जन्म कल्याण महोत्सव मनाया। इसके तहत सभी ने अपने घरों के बाहर रंगोलियां बनाई एवं घरों की छतों पर जाकर जैन ध्वज लगाया। तालियां बजाकर भजनों द्वारा व जयकारे लगाकर दिन की शुरुआत की।
प्रात: कालीन जिन मंदिर में महावीर स्वामी की अभिषेक शांतिधारा की गई, जिसका सौभाग्य सुभाष चन्द, अजीत कुमार, अभिनन्दन, मेहुल दोसी परिवार, आनन्द कुमार-अंकित कुमार बज परिवार एवं कमल कुमार-मोहित गदिया परिवार द्वारा की गई। इसके बाद सभी ने अपने घरों में महावीर स्वामी की पूजा अर्चना बड़े ही भक्ति भाव से की। अध्यक्ष अजीत दोसी द्वारा समाज के सभी परिवारों को महावीर जयंती की शुभकामना व्हाट्सएप द्वारा प्रेषित की गई।

काढ़ा वितरित किया
मंत्री पदम पाटोदी ने बताया कि मोबाइल द्वारा आनंद बज, कमल गदिया, गोल्डी, अरुण गदिया,अनिल पाटनी,सुनिल बज, गजेन्द्र पाटनी, मुकेश पाटनी, मुकेश सोगाणी,सोहन लाल बाकलीवाल,घीसालाल जी गगवाल, राहुल पाटोदी, पंकज ठोलिया, राजकुमार सेठी, मोनिका ठोलिया, तरुणा जैन, नेहा पाटोदी, कनक बज, मनीषा पाटनी, मिनाक्षी गदिया, सीमा बाकलीवाल, रिना बज राजदुलारी बज, व अन्य महिला व पुरुष ने एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की। शाम को 7.30 बजे से सभी ने अपने घरों में महावीर भगवान की आरती दीपक जलाकर की। इस उपलक्ष में 1100 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया। सेवा भारती व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता गोपाल जी, महेंद्र सिंह, रूपेंद्र सिंह, नोरत सिंह, रूपलाल जी, पदम जैन, गुप्ताजी वह पार्षद तरुणा अजीत जैन का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version