प्रतियोगिताओंं में युवा हुए शामिल

Spread the love

सीए डेे महोत्सव अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित


मदनगंज-किशनगढ़.
सीए डे के उपलक्ष्य में आयोजित रास्ट्रीय प्रतिभा खोज के कार्यक्रम के तहत सीए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की किशनगढ़ शाखा के द्वारा क्विज व वक्तव्य प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शाखा में किया गया। इसमे क्विज वक्तव्य में काफी प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 40 से अधिक सीए विद्यार्थी उपस्थित थे। शाखा के अध्यक्ष सीए मोहित जैन, सचिव सीए प्रवीण जैन, सिकासा अध्यक्ष सीए अखिलेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश शर्मा ने किया। सीए सज्जन बागरेचा तथा सीए अजय टिंकर निर्णायक की भूमिका में रहे।
कार्यक्रम में ब्रांच स्तर पर क्विज में प्रांजल गोयल, अक्षित नाहर, देवांश बाहेती प्रथम भरत अग्रवाल सृष्टि महेश्वरी दीक्षित द्वितीय स्थान पर रहे तथा वक्तव्य में अक्षत जैन प्रथम प्रांजल गोयल द्वितीय प्रवीण कुमार शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम एवं द्वितीय विजेता को ब्रांच द्वारा प्रांतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

ऑनलाइन नेशनल कॉन्फे्रस का आगाज आज से

शाखा अध्यक्ष सीए मोहित जैन ने बताया द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी एवम किशनगढ़ सीए संस्थान द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाइन नेशनल कॉन्फे्रंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी मेजबानी किशनगढ़ सीए शाखा द्वारा की जाएगी। यह कॉन्फे्रंस ऑल इंडिया लेवल पर है जिसमें देश भर से करीब 5 हजार से ज्यादा सीए मेंबर्स के जुडऩे की संभावना है।
यह 17 जून 2022 से लेकर 19 जून 2022 तक चलेगी और इसका समय 4 से शाम 8 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इसमें मुख्य अतिथि आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए डॉ देवाशीष मिश्रा एवं सीए अनिकेत तलाटी वाइस प्रेसिडेंट आईसीएआई दिल्ली होंगे। चेयरपर्सन सीए केमिशा सोनी एवं वाइस चेयरमैन प्रसन्ना कुमार डी भी जुड़ेंगे। इस कॉन्फे्रंस में सीआरसी के चेयरमैन सीए अतुल मेहरोत्रा एवं देश की सभी काउंसिल उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम तथा सेंट्रल काउंसिल सीआरसीसी एसआईआरसी ईआईआरसी सब रीजन के मेंबर्स इसमें भाग लेंगे। यह कॉन्फे्रंस किशनगढ़ शाखा के साथ-साथ अलवर, बीकानेर, चित्तौडगढ़़, श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वधान में की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *