
किशनगढ़, 8 जनवरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर से शनिवार को सुनील मारू के नेतृत्व में किशनगढ़ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुलाकत की। इस दौरान पीसीसी सचिव का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव गुर्जर ने कांग्रेस संगठन को लेकर चर्चा की व इस दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तेजपाल बजाड़, ओम कुमावत, मनसुख शर्मा, सादिक खान, एनएसयूआई के कमल डीड़वाणिया, शादाब खान, प्रियांशु भाटी, कमल डबरीया आदि मौजूद रहे।
पंचायत राज मंत्री मीणा का स्वागत
पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा का पाली से जयपुर जाते समय किशनगढ़ में एनएच 8 होटल पर युवा नेता राजेश गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में युवा नेता भगचंद गुर्जर, चेतन चोट्या हरमाडा, भोजराज गुर्जर, नंदलाल फामडा, रामकिशोर माली सरपंच सिलोरा, कमल, सत्यनारायण गुर्जर, महिपाल सिंह आदि थे। इस दौरान मीणा ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
