युवाओं ने कमलेश के परिवार को सौंपी आर्थिक सहायता राशि

Spread the love

जमवारामगढ़, 20 फरवरी (विकास शर्मा)। पंचायत समिति आंधी क्षेत्र में युवाओं ने कमलेश बलाई के आकस्मिक निधन पर उसके परिवार की आर्थिक मदद कर एक मिशाल पेश की है।
गौरतलब है कि क्षेत्र के युवाओं ने स्व.कमलेश बलाई के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए एक मिशन चलाया था, जिसका समापन रविवार को उसके परिवार को आर्थिक सहायता सौंपकर किया गया। स्वर्गीय कमलेश भलाई के आर्थिक सहयोग में युवाओं ने बढ़-चढक़र सहयोग किया। इस मिशन के तहत कमलेश के पिता रामजीलाल बलाई को नकद तीस रुपए दिए गए। कमलेश की विधवा पत्नी काजल बाई को 25 हजार रुपए दिए गए। साथ ही कमलेश के पुत्र कार्तिक बलाई के नाम 1 लाख रुपए की एफडी करवाने का निर्णय किया गया।
इस मिशन के तहत कुलए 1 लाख 55 हजार रुपए एकत्र हुए थे। इस पुनीत कार्य में भामाशाह राकेश मीना गदली, किशन मीना थली, गोपाल मीणा फैन क्लब अध्यक्ष आंधी सद्दाम हुसैन खान, रामबाबू मीणा, कमरुद्दीन खान,याकूब अली, इस्लाम खान, मुकेश शर्मा, रहीश खान, फारुख खान, शरीफ खान, मुकेश बलाई, असफाक खान व अन्य लोगों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.