Spread the love

गोवंश को बचाने के लिए आगे आए निंबार्क तीर्थ के युवा साथी और बच्चे
मदनगंज किशनगढ़. गोवंश को लंबी संक्रमण से बचाव के लिए समीपवर्ती ग्राम निंबार्क तीर्थ (सलेमाबाद) में लैंपी बीमारी से जूझ रही गौ माता के लिए गांव के युवाओं और बालकों द्वारा पिछले 20 दिनों से निरन्तर गौ माता को औषधि दी जा रही है। साथ ही साथ नीम, फिटकरी तथा हल्दी के पानी से गौ माता को स्नान करवाया जा रहा है। औषधि बनाने में, स्नाया पत्ती, काली मिर्च, तुलसी, मुलेठी, मजीठ, कालाजीरा, गुड़, घी, आंवला इत्यादि सामग्री का उपयोग किया जाता है। इस कार्य में
विशाल, धीरज, पंकज, भावेश ,हंसराज, अनुराग, दिलकुश, मोहित, लोकेश, सचिन, अनिरुद्ध, रोहित, ऋषभ, मनीष इत्यादि ग्राम वासियों द्वारा गौ माता को रोग मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है।
मदनगंज किशनगढ़. गोवंश को लंबी संक्रमण से बचाव के लिए समीपवर्ती ग्राम निंबार्क तीर्थ (सलेमाबाद) में लैंपी बीमारी से जूझ रही गौ माता के लिए गांव के युवाओं और बालकों द्वारा पिछले 20 दिनों से निरन्तर गौ माता को औषधि दी जा रही है। साथ ही साथ नीम, फिटकरी तथा हल्दी के पानी से गौ माता को स्नान करवाया जा रहा है। औषधि बनाने में, स्नाया पत्ती, काली मिर्च, तुलसी, मुलेठी, मजीठ, कालाजीरा, गुड़, घी, आंवला इत्यादि सामग्री का उपयोग किया जाता है। इस कार्य में
विशाल, धीरज, पंकज, भावेश ,हंसराज, अनुराग, दिलकुश, मोहित, लोकेश, सचिन, अनिरुद्ध, रोहित, ऋषभ, मनीष इत्यादि ग्राम वासियों द्वारा गौ माता को रोग मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है।