
मदनगंज-किशनगढ़.
निकटवर्ती ग्राम रामनेर में आरएसएस के मंडल कार्यवाह अमित चौधरी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने राष्ट्रपुत्र अमर शहीद भगत सिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। सभी स्वयंसेवकों ने शहीद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। स्वयंसेवकों ने भारत माता की जय, शहीद भगत सिंह अमर रहे तथा इंकलाब जिंदाबाद के जयघोष लगाएं। मंडल कार्यवाह अमित चौधरी ने बताया कि शहीद भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्रोत है और उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है कि उन्होंने कैसे 23 साल की उम्र में अपनी मातृभूमि को अंग्रेजों से आजाद करने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया और तब तक हार नहीं मानी जब तक अपनी मातृभूमि को गुलामी की बेडिय़़ों से आजाद नहीं करवा लिया।
ऐसे युवा शहीद क्रांतिकारी को हर युवा को अपना प्रेरणा स्रोत बनाना चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र नुवाद, मनीष नुवाद, दिनेश नुवाद, दिलीप नुवाद, मनोज नुवाद, रवि बिसोर, दिनेश बिसोर, राहुल मेघवंशी, कैलाश मेघवंशी, मुकेश मेघवंशी, जितेंद्र मेघवंशी, विजय मेघवंशी, विवेक नुवाद, विकास भाकर, सुनील भाकर, जितेंद्र गेना, शाहरुख खान, अमीन खान आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
भेंट किए तीन छत पंखे
हाऊसिंग बोर्ड के पास राजारेडी मुक्ति धाम जीर्णोद्धार कार्य अन्तर्गत समिति के सदस्य हनुमान सोलंकी ने बताया कि आज लजीज रेस्टोरेंट के जय किशोर टाक व हरफूल मीणा एल आई सी वालों ने मुक्ति धाम में नवनिर्मित हाल के लिए तीन छत पंखे सप्रेम भेंट किए।
