योगा स्पोटर्स एसोसिएशन को जल्द ही दिलाएंगे मान्यता : खाचरियावास

Spread the love

प्रतियोगिता में 15 राज्यों में 470 योग साधकों ने लिया हिस्सा


जयपुर.
जयपुर योगा लीग संस्थान द्वारा योग के साधकों में प्रवीणता, विशेषज्ञता एवं प्रोत्साहन के उद्देश्य से दो दिवसीय छठी योगासन खेल प्रतियोगिता सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई।
आयोजक जयपुर योगा लीग के सचिव डॉ. अभिनव जोशी ने बताया कि योगासन खेल प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा एवं सुजोक विशेषज्ञ अशोक कुमार कोठारी रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर योगा लीग संस्थान योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। राजस्थान सरकार योगा स्पोटर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान को उनके द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं योगासन खेल प्रतियोगिताओं को प्रदेश भर में आयोजित करने के लिए जल्द ही सरकार की तरफ मान्यता प्रदान करने का प्रयास करेगी।
योग पीस संस्थान के निदेशक एवं कार्यक्रम के आयोजक योग गुरु ढाकाराम ने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं राजस्थान सहित करीब 15 राज्यों के विभिन्न शहरों से आए प्रतिभागियों में से विभिन्न आयु वर्ग में महिला एवं पुरुष श्रेणियों में विजेताओं को कुल 3 लाख रुपए के नकद पुरस्कारों एवं मेडल से सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग में योग रत्न अवार्ड राजस्थान के ऋतिक विश्नोई एवं महिला वर्ग में महाराष्ट्र की श्रेया कंधारे ने प्राप्त किया। 40 स्वर्ण पदक एवं 40 रजत पदक की विभिन्न विजेताओं को प्रदान किए गए।
आयोजक जयपुर योगा लीग के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा ने अतिथियों एवं आयोजन में सहयोगी संस्थान एप्सिनो व रेज के निदेशकों का आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.