Spread the love

मिलने लगा स्वास्थ्य लाभ
मदनगंज-किशनगढ़.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के सुशासन कार्य के पखवाड़ा कार्यक्रम में योग व एक्सरसाइज करवा कर महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम लक्ष्मी नारायण मंदिर अजमेर रोड मदनगंज किशनगढ़ में कार्यक्रम करवाया गया।
महिलाओं ने बताया कि सरोज मालू महिलाओं को रोजाना योग व एक्सरसाइज का महत्व बताकर स्वास्थ्य लाभ दे रही है। सुमन शर्मा ने बताया कि योग से हमें बहुत ही स्वास्थ्य में फर्क लग रहा है। अदिति ने कहा की योग-एक्सरसाइज से हमें तंदुरुस्ती है फुर्ती महसूस होती है। इस कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष पारीक, सदस्य सुमन शर्मा, सरोज शर्मा, किशनगढ़ मंडल अध्यक्ष नीतू बलदवा व वार्ड वासी आदि मातृशक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रही।