सिंधी समाज ने किया सम्मानित

मदनगंज-किशनगढ़.
सिंधी समाज किशनगढ़, हाउसिंग बोर्ड सिन्धी समाज की ओर से योग दिवस पर ऑनलाइन 1 से 2 मिनिट का योग करके प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके प्रतियोगियों को झूलेलाल मन्दिर परिसर में योग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतियोगी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिशु मुलानी, गिरधारी अमरवानी, करण मेघानी, जनक उदासी रहे। पूज्य सिंधी पंचायत हाउसिंग बोर्ड ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। कार्यक्रम संचालन राजू तनवानी, अमित गिदवानी, जीतेन्द्र कोरानी, जयप्रकाश साजनानी, जयप्रकाश लखवानी के निर्देशन में रखा गया। पूज्य सिंधी पंचायत हाउसिंग बोर्ड के पदाधिकारी मनोहर लाल फतनानी, लक्ष्मण दास जसवानी, मोहन चावला, राजेश नारायनी, सुरेश विश्नानी रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान इन सभी का सहयोग रहा।
महिला मंडल हाउसिंग बोर्ड में से पदमा गिदवानी, माया गिदवानी, तरुणा शामनानी, शिखा शामनानी, अपर्णा रामनानी, निशा रामचन्दनानी, मीना राजानी, पूनम लखवानी आदि मौजूद रही। समाजसेवियों में से राजकुमार गिदवानी, अजय गिदवानी, पुरषोत्तम वासवानी, प्रदीप गुरुनानी आदि ने कार्यक्रम में अपनी अपनी सेवा दी। सम्पूर्ण पुरस्कार जितेन्द्र कोरानी की ओर से प्रदान किये गए। इस कार्य के लिए जितेन्द्र कोरानी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
प्रतियोगिता में 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की बालक बालिकाओं ने 20 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमे प्रथम नुपुर रामनानी द्वितीय निधी गुरबानी रूपनगढ़ से एव तृतीय दीप गुरनानी रहे। इसके साथ ही 17 बालक-बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार दिए। भारत स्वाभिमान किशनगढ़ तहसील प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने बालक बालिकाओं को यही सन्देश दिया कि नियमित योग करके पढ़ाई मे अव्वल आए। राजकुमार तनवानी, अमित गिदवानी, जितेन्द्र कोरानी ने आने वाले सभी अभिभावकों ओर अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
