
मदनगंज किशनगढ़।
श्री दिगंबर जैन सीनियर सिटीजन वेलफेयर संस्था के तत्वाधान में रविवार को किशनगढ़ के आसपास के गांवों के जैन मंदिरों के दर्शन करने हेतु बस एवं निजी वाहन द्वारा 80 यात्रियों के दल ने दर्शन किए
यात्रा संयोजक कैलाश पाटनी ने बताया कि रविवार बस द्वारा दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर को ग्राम बांदरसिंदरी, दांतरी, रहलाना,गागरडू, हरसोली, पडासोली गांव में स्थित जैन मंदिरों के दर्शन कर रात्रि में दल वापस किशनगढ़ लोटा। इंदर पाटनी ने बताया कि
सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा
बस पुण्यार्जक परिवार महावीर प्रसाद विनोद कुमार कैलाश चंद पाटनी परिवार का तिलक, माला व शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
यात्रा में जाने वालों ने संस्था संयोजक विनोद पाटनी व प्रकाश चंद गंगवाल, सुरेश बागड़ा, भागचंद गोयल, पदम बडजात्या, शेखर पाटनी प्रेमचंद सेठी, रमेश गंगवाल, विकास पाटनी, मुकेश काला, गौरव पाटनी, अनिल गंगवाल, महेंद्र गोधा, महिला वर्ग से उषा पाटनी, बाकलीवाल, श्वेता पाटनी, आशा पाटनी सहित अनेक श्रद्धालु थे।