सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की ओर से आरक्षण पर हुई मीटिंग

मदनगंज-किशनगढ़.
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष के प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लेकर आज की ज्वलंत समस्या आरक्षण के बारे में चर्चा की आरक्षण रूपी राक्षस का वध कैसे किया जावे। संगठन द्वारा क्या कदम उठाए जाएं जिससे सवर्ण प्रतिभाओं को उचित सम्मान मिल सके। राजस्थान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पारीक ने बताया कि आरक्षण एक अभिशाप है इसका खात्मा होना अत्यंत आवश्यक है आरक्षण की वजह से हमारी युवा प्रतिभाओं का हनन हो रहा है आज के समय में जाति के आधार पर योग्यता का आकलन किया जा रहा है सरासर बेईमानी है। राष्ट्रीय प्रमुख सलाहकार डॉ. तोशेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि आरक्षण के लिए हमें सडक़ से लेकर संसद तक जाना पड़ेगा तभी हम कामयाब हो सकेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र त्रिपाठी ने कहा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों को जोड़ा जाएगा तथा प्रदेश कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष एवं जिले के अन्य क्षेत्रों के अधिकारियों को संगठन में जोड़ कर पारस्परिक वार्ता करना अत्यंत आवश्यक है। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घनश्याम व्यास कहा कि आपसी विचार विमर्श से कार्य होने वाला नहीं है। हमें एकजुट होकर शक्ति का परिचय देना होगा एवं रचनात्मक कार्य कर आवाज बुलंद करनी होगी होगी। राजस्थान कार्यकारिणी की संतोष पारीक की बातों का राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र मणि त्रिपाठी ने शत प्रतिशत समर्थन किया। राष्ट्रीय स्तर पर आरक्षण के मुद्दे को देख रहे यूएस राणा ने कहा कि मुझे अपनी जान की बाजी लगानी पड़े तो मैं लगाने के लिए तैयार हूं मैं किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं।
प्रो. सारस्वत होंगे बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय में राज्यपाल के प्रतिनिधि
राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के सेवानिवृत्त प्रो. बीपी सारस्वत को अपना प्रतिनिधि नियुक्ति किया है। सारस्वत का कार्यालय 1 वर्ष का रहेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व गत वर्ष राज्यपाल ने सारस्वत को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर में प्रतिनिधि बनाया था जिसका कार्यकाल जुलाई 2021 में पूरा हो चुका था।
