
जमवारामगढ़, 21 जनवरी (विकास शर्मा)। जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के सरपुरा गांव स्थित चौथ माता के मंदिर में शुक्रवार को माघ कृष्ण तृतीया को सुहागिन महिलाओं ने तिलकुटा चौथ का उपवास रखा।
इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने चौथ माता के मंदिर पहुंचकर चौथ माता की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। तिलकुटा चौथ व्रत पर चौथ माता मंदिर में महिलाएं समूह बनाकर नए-नए परिधान पहनकर भजन गाती हुई मंदिर पहुंची। कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मंदिर में महिलाओं ने चौथ माता की प्रतिमा के दर्शन किए। साथ ही महिलाओं ने मंदिर में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए चौथ माता की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर माता की कहानी सुनी। सुहागिन महिलाओं ने तिल कुटा चौथ व्रत रखकर चौथ माता की पूजा अर्चना की। वहीं मंदिर परिसर के आस-पास समूह में बैठकर माता की कहानी सुनी। इसके बाद सूर्य देव को जल चढ़ाकर बुजुर्ग महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। चौथ माता से अखंड सौभाग्य व सुख समृद्धि की कामना की मनौती मांगी और अपने से बड़ी महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं देर रात चांद दिखने पर चौथ माता को जल चढ़ाकर अपना व्रत पूरा किया। कई महिला श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नत पूर्ण होने पर व्रत का उद्यापन किया।