
मदनगंज किशनगढ़. भारतीय सीए संस्थान की किशनगढ़ शाखा द्वारा बैंक ऑडिट पर संस्थान के भवन में गत 26 मार्च को कार्यशाला का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए आशीष गुप्ता ने बताया कि बैंक ऑडिट पर जयपुर से पधारे मुख्य वक्ता सीए अजय आटोलिया, सीए विकास राजवंशी व सीए दिनेश जैन ने अपने विचार रखे। अप्रैल माह में बैंकों के वार्षिक लेखेजोखे का सीए द्वारा अंकेक्षण किया जाता है। जयपुर से पधारे मुख्य वक्ताओं ने बैंकों के इस वार्षिक अंकेक्षण के सफल क्रियान्वयन के गुर बताए। मुख्य वक्ताओं ने बताया कि अंकेक्षकों को ऑडिट के दौरान एनपीए हो चुके खातों की पहचान कर अपनी रिपोर्ट किस प्रकार तैयार करनी चाहिए। मुख्य वक्ताओं का स्वागत शाखा अध्यक्ष सीए आशीष गुप्ता द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन सचिव अखिलेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में किशनगढ़ के 45 सीए सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सीए सुशील बंसल, सीए अनिल गौड़, सीए सुरेश रामचंदानी, सीए विपिन पारीक, सीए शुभम आगीवाल, सीए गौरव गर्ग, सीए अभिषेक गोधा, सीए विवेक गर्ग सीए प्रवीण जैन व सीए रवि अग्रवाल उपस्थित थे।