
मदनगंज किशनगढ़. भारतीय बिल्डिंग मजदूर संघ कार्यालय किशनगढ़ में तहसील अध्यक्ष हनुमान गुर्जर की अध्यक्षता में रविवार को एक आवश्यक बैठक रखी गई। बैठक में मुख्य वक्ता राजस्थान निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री विश्राम मालाकार रहे जिन्होंने सभी श्रमिकों को भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति के बारे में विस्तार से बताया ओर सभी श्रमिकों को एकजुट रहकर देशहित उद्योग हित ओर मजदूर हित में निरंतर कार्य करतेरहे। अगर राजस्थान सरकार ने सभी योजनाओ को सुचारू रूप से नहीं चलाया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से आरसीसी मिस्त्रीयों (ठेकेदारों)की एक इकाई बनाई गई सो निम्नलिखित है
अध्यक्ष गोपी राम माली, उपाध्यक्ष मदन लाल कुमावत, महामंत्री नंदकिशोर मेघवंशी , मंत्री प्रह्लाद मालाकार राधेश्याम वैष्णव कोषाध्यक्ष ,प्रदीप कुमार कुमावत प्रचार मंत्री फूलचंद रावत मदनलाल बढ़ना दारा सिंह रावत अनिल कुमावत सीताराम कुमावत नंदलाल चौधरी जीवराज ढाणी संरक्षक सोजी राम धंधा भागचंद डोगीवाल सुरेश चौधरी बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष रामलाल प्रजापत बबलू कुमावत कैलाश रामलाल कुमावत कार्यालय मंत्री आराम शर्मा दारा सिंह सोहनलाल राजू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।