
आमजन से की मुलाकात
राजसमन्द, 23 फ़रवरी। डेगाणा और मेडता विधानसभा के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने डेगाना विधानसभा की ग्राम पंचायत सांजू के वार्ड संख्या 2 एवं वार्ड 10 में सांसद कोष से हुए सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि सांसद कोष की उपयोगिता क्षेत्र के विकास और जनहित कार्यों के लिए ही होगी। इसके लिए प्रतिबद्ध हूँ और प्राथमिकता से विकास के कार्य करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय सिंह किलक सांजू सरपंच श्रवण कुमार बावरी मण्डल अध्यक्ष रामाकिशन मोरडा युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह सांजू पस सदस्य हनुमान विजय कुमार पलोड़ राजेन्द्र प्रसाद मोहन सिंह रामेश्वर सेवदा राजेन्द्र जांगिड़ जेठू सिंह सहित ग्रामवासी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत चुई में किये तीन उद्घाटन
सांसद दीयाकुमारी ने ग्राम पंचायत चुई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शौचालय व एक कक्षा कक्ष एवं ब्राह्मणों के मोहल्ले में खुर्रा निर्माण मय नाली तथा गौशाला में टीन शेड का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक व सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक भेरूंदा प्रधान जसवंत सिंह थाटा पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या भाटी बुटाटी मंडल अध्यक्ष पुखराज सेवदा पंचायत समिति सदस्य गेवरी देवी जांगिड़ जिपस मनोहर सिंह सरपंच इमरती देवी गिरवर सिंह जालसू महेंद्र पाल चौधरी पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक राजेंद्र सिंह जाखेड़ा मंगाराम रविंद्र सिंह डॉ हनुमान जाजुंदा युवा नेता कुलदीप सिंह गोल बजरंग लाल जांगिड़ आदि उपस्थित थे।
हरसोर में किये तेजाजी महाराज के दर्शन
सांसद दीयाकुमारी ने हरसोर में जाट समाज द्वारा निर्मित तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन करते हुए राष्ट्र में अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना करते हुए क्षेत्र के विकास और समृद्धि की कामना की। दर्शन से पहले सांसद का भावभीना स्वागत सत्कार किया गया।