महिला योग समिति ने वितरित किए स्वेटर

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़, 21 दिसंबर। बालाजी बगीची महिला योग समिति की ओर से मंगलवार को निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहनपुरा में 60 जरूरतमंद विद्यार्थियों व 5 महिलाओं को स्वेटर वितरित किए गए। सर्दी में स्वेटर पाकर बालक बालिकाओं व महिलाओं को राहत मिली। इस दौरान विद्यालय के सभी 170 बच्चों को बिस्किट पेकेट व टॉफी वितरित की गई।
बालाजी बगीची महिला योग समिति की प्रशिक्षिका श्रीमती डिम्पल अग्रवाल ने बताया कि ग्राम मोहनपुरा स्कूल की प्रिन्सिपल श्रीमती बबिता चोधरी से जानकारी मिली कि स्कूल में बालक बालिकाओं को स्वेटर की जरूरत है। इस पर महिला योग समिति की ओर से जरूरतमंद छात्र छात्राओं को स्कूल परिसर में जाकर स्वेटर वितरित किए गए।
बालाजी बगीची महिला योग समिति के निर्देशन में चार वर्ष से निशुल्क योग क्लासेज संचालित की जा रही हैं। कोरोना काल में ऑन लाइन क्लास भी चल रही हैं, जिसमें देश विदेश से महिलाएं जुडक़र स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।
इस कार्य में श्रीमती शशि अग्रवाल, नरेंद्र कौर, विश्ना अग्रवाल, तारा मणि, सविता अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल, सुनीता खंडेलवाल, अंजना मेहता ने सहयोग किया। साथ ही प्रिन्सिपल श्रीमती बबिता चोधरी, याकूब खान, इरफान खान, दिनेश चोधरी, दीपचंद, गीता जडिया, सारिका शर्मा, रफिकन बानो, भारती यादव आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती बबिता चोधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया व योग प्रशिक्षिका श्रीमती डिम्पल अग्रवाल का शॉल ओढ़ाकर व अन्य महिलाओं का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। योग प्रशिक्षिका श्रीमती डिम्पल अग्रवाल ने बालक बालिकाओं को नियमित योग, ध्यान और प्राणायाम के टिप्स दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.