महिला योग समिति ने विद्यार्थियों व महिलाओं को वितरित किए स्वेटर

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़। बालाजी बगीची महिला योग समिति की ओर से शुक्रवार को फलौदा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को 50 स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान दस जरूरतमंद महिलाओं को भी स्वेटर प्रदान किए गए। साथ ही विद्यालय के बच्चों को 150 बिस्किट के पैकेट व टॉफियां वितरित की गई।
बालाजी बगीची महिला योग समिति प्रशिक्षिका श्रीमती डिम्पल अग्रवाल ने बताया कि ग्राम फलोदा स्कूल के जगमाल गुर्जर से जानकारी मिली थी कि स्कूल में बालक-बालिकाओं को स्वेटर की अति आवश्यकता है, इस पर जरुरतमन्द छात्र छात्राओं को महिला योग समिति स्वेटर वितरित किए गए। साथ ही गांव की बुजुर्ग महिलाओं व महिला कर्मियों को भी स्वेटर वितरित किए गए।

चार वर्ष से चल रही निशुल्क योग कक्षाएं

बालाजी बगीची महिला योग समिति के निर्देशन में 4 वर्ष से निशुल्क योग क्लास आयोजित होती आ रही हैं। साथ ही कोरोना काल से ऑनलाइन क्लास भी चल रही हैं, जिसमें देश विदेश से महिलाएं जुडक़र स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।
स्वेटर वितरण में श्रीमती मीना बेनावत, आशा अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, गोमती देवी, चंद्रकला अग्रवाल, नरेंद्र कौर, सुशीला देवी, विश्ना अग्रवाल, सुनीता खंडेलवाल, मन्जू अग्रवाल, सविता अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल, रमा बेनावत, ममता बेनावत, इन्द्रा देवी ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य तिलौनिया हरिनारायण चौधरी, व्याख्याता सुखदेव वर्मा, जगमाल गुर्जर प्रधानाध्यपक, श्रीमती मनभर देवी वार्ड पंच, कमला देवी वार्ड पंच एवं मधू गुर्जर, रुस्तम अली,पार्वती चौधरी, मोनिका, मनीषा, नरेंद्र, सायर कंवर, सायर देवी, रेखा कंवर श्योजीराम गुर्जर आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाध्यपक जगमाल गुर्जर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। साथ ही योग प्रशिक्षिका श्रीमती डिम्पल अग्रवाल का स्कूल की ओर से शॉला ओढ़ाकर एवं अन्य महिलाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.