
किशनगढ़ वूमेनिया ग्रुप का रक्तदान शिविर
मदनगंज किशनगढ़
किशनगढ़ वूमेनिया ग्रुप की ओर से महिलाओ के रक्तदान शिविर का आयोजन 15 अक्टूम्बर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अग्रसेन भवन के ऊपर वाले हॉल में किया गया । इस दौरान महिलाओं ने विशेष उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया। किशनगढ़ वूमेनिया ग्रुप की अध्यक्ष रुचिका असावा, श्रद्धा माहेश्वरी, कीर्ति मालू, अदिति असावा, पूजा अग्रवाल आरती असावा , मेघा बंसल सीमा विजयवर्गीय, बबिता संचेती, नंदनी भंगड़िया आदि ने व्यवस्थाओं को संभालते हुए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करा कर मानव जीवन को बचाने वाले यज्ञ सहयोग किया ।
डा.मंजू राठी ने महिलाओ को रक्तदान एवं स्वास्थय के प्रती जागरूक किया हैं ।
किशनगढ़ वुमेनिया ग्रूप के सदस्यों के साथ ही सभी समाज की गणमान्य महिलाये भी उपस्थित रही ।
शिविर मे 55 यूनिट का रक्तदान हुआ ।
अध्यक्ष रुचिका असावा, श्रद्धा माहेश्वरी , कीर्ति मालू एवं
किशनगढ़ वुमेनिया ग्रुप के सदस्यों ने सभी रक्तदात्रियों का आभार प्रकट किया और बताया की यह ग्रुप समाज कल्याण के कार्यो मे हर पल समर्पित रहेगा ।