Spread the love
किशनगढ़, 29 मार्च। अग्रसेन नगर स्थित सेवा कुंज मन्दिर गार्डन में अग्रसेन नगर महिला मण्डल द्वारा मंगलवार को सिंजारा महोत्सव का आयोजन किया गया।
इसमें अग्रसेन नगर की सभी महिलाओ ने बहुत सुंदर सजधजकर शानदार सिंजारा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नेहा सराफ, संतोष बजाज, सुमन छापरवाल, अनुसुइया बंसल, आशा बाकलीवाल, अंजू अग्रवाल आदि महिलाओ ने नेतृत्व कर इस सुंदर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
जिसमें खाने पीने की स्टालों का भी लुत्फ लिया गया। सभी महिलाए अलग-अलग तरह की सुंदर वेशभूषा धारण करने से सिंजारा कार्यक्रम में चार चांद लग गए। कॉलोनी में इस तरह का यह प्रथम कार्यक्रम हुआ, जो काफी आनंदमय रहा।
