वापस लिए जाएं पुराने मुकदमें

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. अंबेडकर विचार मंच के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति पर हो रहे अत्याचार व 2 अप्रैल 2018 आंदोलन में हुए मुकदमों को वापस लेने की मुहिम के लिए भीम सेना बाड़मेर के संगठन के अध्यक्ष दीपक बरवङ व उनके साथ अन्य पदाधिकारियों के जयपुर पैदल प्रस्थान के दौरान अंबेडकर विचार मंच के द्वारा उनका माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर मैनचौराया पर विचार मंच के विधानसभा अध्यक्ष दीपक बिडला, संरक्षक श्रीराम गोड़ेश्वर, रतन जीनगर, महामंत्री अशोक भाटी, अशोक बरना, विधि सलाहकार नंदकिशोर सेजू, सुरेंद्र बरवङ, गोविंद मेघवाल, संगठन मंत्री लक्ष्मण चंदेल, सुनील धंजा, धर्मराज नोगिया, हेमराज फुलवरिया, हंसराज बैरवा, ज्ञानचंद मुंडोतिया, पवन फुलवरिया द्वारा स्वागत किया गया।

प्रस्थान के दौरान पुरानी मिल चौराहे पर वाल्मीकि समाज द्वारा व कांग्रेस पार्षद तक्की मोहम्मद के द्वारा माल्यार्पण किया गया साथ में संपत बेनीवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.