छात्राओं का किया स्वागत व अभिनंदन

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ में आज राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के तत्वाधान में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2020 21 के अंतर्गत 18 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई जिनमे कुमकुम, यशवंतिका, चंचल, पार्वती, गुड्डी, माया भाम्भी, पूजा, पूजा वर्मा, रेनू मेघवंशी, मोनिका मेघवंशी, जेशीखा, गरिमा, सोहीम, रिजवाना बानो, मलिका, जोया, अलीशा व पायल मीणा को महाविद्यालय परिसर में आमंत्रित कर स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सत्यदेव सिंह ने सभी बालिकाओं के कुमकुम तिलक एवं मुंह मीठा करवा कर स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आप इसी प्रकार से कड़ी मेहनत के द्वारा संस्कारित रहते हुए अपने जीवन का निर्माण करें। इस अवसर पर डॉ जेपी शुक्ला प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय ने अपने आशीर्वचन में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिना शिक्षा सब अधूरा है आज आप इस मुकाम पर शिक्षा के माध्यम से ही पहुंच पाए हैं।

समिति संयोजक डॉ जितेश कुमार जांगिड़ एवं डॉ एम के राका ने काली बाई भील स्कूटी योजना पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि यह छात्राओं के लिए एक अनूठी योजना है जिसका लाभ राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दे रही है कार्यक्रम के अंत में डॉ वंदना माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के संकाय सदस्य अनुराग भेराराम भाम्भू, शर्मा, डॉक्टर ओम प्रकाश पारीक, डॉ मुकेश कुमार, डॉ डॉ भजन लाल, डॉ अर्जुन लाल, डॉ पदम भाटी, डॉ बीनू अग्रवाल, डॉ ए क्यू चिस्ती, डॉ राकेश वर्मा, डॉ अक्षय पारीक, डॉ सुरभि सिंघल, डॉ अविनाश अग्रवाल, डॉ श्यामलाल, डॉ महेन्द्र वर्मा, डॉ चारु अग्रवाल, डॉ सुजल सलूजा, डॉ किरण, डॉ धीरेन्द्र मेहनोत, डॉ कमलेश प्रीतवानी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version