
जयपुर. कांग्रेस सरकार के विरोध में जनाक्रोश यात्रा मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड 145, 141, 137 में विधायक कालीचरण सर्राफ तथा विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी श्याम अग्रवाल के सानिध्य में जनाक्रोश रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा का भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा भारी उत्साह के साथ स्वागत किया गया।
वार्ड नंबर 145 में राम मंदिर महेश कॉलोनी पॉइंट पर पार्षद पंडित नरेश शर्मा ,वार्ड अध्यक्ष कैलाश जोशी द्वारा हाल ही में 9 दिसंबर को रथ की पूजा की व स्वागत किया गया। जेपी चौराहा पॉइंट पर भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता द्वारा रथ का स्वागत किया गया । सामुदायिक केंद्र नटराज नगर पॉइंट पर अनेक महिलाओं द्वारा महिला चौपाल का आयोजन किया गया । अंबेडकर चौक पर भीमराव अंबेडकर को माला पहनाई व जनता द्वारा रथ की पूजा व स्वागत किया गया । इमली फाटक चौराहे व अंबेडकर तिराहे, किराना किंग पर भाजपा महिला मोर्चा व भारी संख्या में महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई जैसे बृज की होली खेली जा रही हो ऐसा रथ का भव्य स्वागत किया गया। गृहस्ती डिपार्टमेंट स्टोर पॉइंट पर व्यापार मंडल की टीम द्वारा भारी संख्या में रथ का भव्य स्वागत किया गया।
पार्षद पंडित नरेंश शर्मा, वार्ड अध्यक्ष , महेश नगर मंडल अध्यक्ष , एवं सभी उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस सरकार के कुशासन, जंगलराज व भ्रष्टाचार पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए व आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल् लिया।
पार्षद पंडित नरेश शर्मा द्वारा जनाक्रोश यात्रा के लिए विधायक कालीचरण सराफ ने पार्षद पंडित नरेश शर्मा व उनकी टीम की सराहना की।