एनएसयूआई की ओर से कांग्रेस कार्यालय में आयोजन

मदनगंज-किशनगढ़.
अजमेर एनएसयूआई के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भगवान सिंह चौहान का स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय में किशनगढ़ एनएसयूआई द्वारा रखा गया। इसमे भगवान सिंह चौहान, कांग्रेस नेता रवि सिनोदिया, मनोज भगत, पार्षद कृष्णावतार शर्मा मंचासीन अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष व अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया व छात्रा इकाई की ओर से निधि यादव, अंजली सोनी, रेणु कंवर, रविना चौधरी, पूजा यादव, ज्योति वर्दानी ने किशनगढ़ शैली की बणी ठणी का चित्र भेंट किया।
जिलाध्यक्ष चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। युवा कांग्रेस नेता रवि सिनोदिया ने एनएसयूआई से जुडऩा राजनीति की पहली सीढ़ी बताया। कार्यक्रम में पार्षद महेन्द्र यादव, कमल डीडवानिया, विकास बैरवा, शादाब खान, हरीश चौधरी, प्रियांशु भाटी, राजेश गुर्जर, अंकित जोशी, त्रिलोक खटाणा, मोहित शर्मा, विशाल कुमावत, दीपक बिड़ला, चन्दन गर्ग, लाला गुर्जर, वीरा मेघवंशी, अश्पाक खान, अखिल कुमावत, मोनू पठान, शाद अली, देवा रामावत, उपेन्द्र सिंह, अभिषेक प्रजापत, रवि भाटी, विशाल सैनी, अभि सैनी, दशरथ गुर्जर, मोहित खत्री, बन्टी बैरवा, ब्रजराज दाधीच, भोलुराम, मुमताज खान, मनोज बैरवा, आमिन मंसुरी, राकेश झारोठिया, राजु परसोया, दाऊद इब्राहीम, राजेश वैष्णव, शुभम मेघवाल, रामदेव सारण, भेरू बजाड़, रुपचंद खटीक, सौरभ सेन, समीर खान, सुरेश बजाड़, निजाम ने स्वागत किया।
अराई एनएसयूआई से गजेन्द्र बागडी, दीपक ज्याणी, अशोक डूडी, शाहरुख सौंलकी, राकेश जाट, रविशंकर चौधरी, सूरज चौधरी, देवपाल चौधरी, शनि चौधरी, कमलेश जांगिड़, गोगाराम गुर्जर, दीपक चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस अध्यक्ष तेजपाल बजाड़ ने किया।

लगेगी खादी प्रदर्शनी
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य में कई स्थानों पर खादी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रेलवे स्टेशनों के पास भी खादी प्रदर्शनी लगाई जाएगी ताकि रेलयात्री खादी के उत्पाद खरीद सके। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान जयपुर स्टेशन पर हैंडलूम/खादी के प्रदर्शन सह विक्रय स्टॉल लगाया गया है।