नए डीआरएम का स्वागत तो निवर्तमान डीआरएम को दी विदाई

Spread the love

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ द्वारा जयपुर के नए मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत समारोह एवं निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक का किया विदाई समारोह आयोजित

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल द्वारा जयपुर में आए नए मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार का स्वागत समारोह एवम निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक नरेन्द्र का विदाई समारोह आयोजित किया गया सभी कर्मचारियों ने निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक ओर नए मंडल रेल प्रबंधक को माला साफा पहना कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत/विदाई समारोह को सफल बनाया।
जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता ने बताया कि जब भी हम किसी का स्वागत करे तो उनकी अच्छाइयों को हर जगह प्रचारित करे निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में ट्रेड यूनियन को ज्यादा संघर्ष करने की जरूरत नही पड़ी क्योंकि हमारे मंडल रेल प्रबंधक सदा सकारात्मक रहे और इनके द्वारा लिए गए कड़े फेसलो पर जब भी ट्रेड यूनियन प्रदर्शन का विचार करती जब तक उन समस्याओं का समाधान कर दिया जाता था साथ ही हम नए मंडल रेल प्रबंधक महोदय से ट्रेड यूनियन के साथ सकारात्मक सबन्धो और कर्मचारी हितों के लिए संघर्षरत रहने की उम्मीद जताई।
नए मंडल रेल प्रबधंक विकास पुरवार ने बोला कि मैं मेरे कार्यकाल में पूरी कोशिश करूंगा कि ट्रेड यूनियन ओर हमारे सबन्ध हमेशा मधुर बने रहे और श्रमिको के कल्याण के लिए सदा कार्य करूंगा ओर कभी कोई ऐसा कार्य नही होने दूंगा की जिससे कर्मचारियो के हितों पर आक्रमण हो।

निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र ने बोला कि मैंने पूरी कोशिश के साथ कार्य किया है कि हमारे कमर्चारियों का मनोबल उच्चा बना रहे ,मैं बाहरीतोर पर कठोर जरूर हु लेकिन हमेशा कर्मचारियो के हितों को सोच कर ही निर्णय लेने का प्रयास किया है मेरे साथ सदा उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का सकारात्मक साथ रहा है कभी भी इस यूनियन ने मुझ से अनैतिक कार्य करवाने का कोई प्रयास नही किया और आपके साथ ने मुझे हमेशा नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की शक्ति प्रदान की है कार्य की अधिकता के बावजूद भी सभी कर्मचारियों ने पूरी मेहनत से मंडल का नाम रोशन किया साथ ही बोला की जब तक प्रशासन और ट्रेड यूनियनों का सबन्ध जब तक मजबूत नही होंगे तब तक कर्मचारियो का सार्थक हित सफल नही होगा इसलिए इन सबन्धो को बहुत मजबूती की जरूरत है।


इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता, जोनल महामंत्री एस आई जैकब, मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, मंडल महामंत्री महेश शर्मा, अजमेर मंडल अध्यक्ष जुबेर खान, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव दीक्षित, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ हीना अरोड़ा सहित मंडल पदाधिकारी राजेश मीना, प्रवीण सिंह चौहान, मोहन पुनिया, दीपक कुमार शाखा सुनील यादव पदाधिकारी अनिल चौधरी, याकत अली, पवन सेन सुधीर उपाध्याय, बिमलेश शर्मा, पृथ्वी सिंह यादव अर्जुन कुमावत, निकेन्द्र सिंह शेखावत, अनवर हुसैन, चाणक्य सूद, भारत वैष्णव, राजेश गुर्जर, नेमीचंद, मंजूर अहमद सहित उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.