आरएएस परीक्षा परिणाम में बनाया 143 वां स्थान

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर की स्वेता दाधीच का आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा के परिणामों में 143 वीं रैंक प्राप्त करने पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा अध्यक्ष सुशील दाधीच तिलोनिया ने बताया की राजस्थान ब्राह्मण महासभा द्वारा स्वेता दाधीच का उनके निवास पर माला पहनाकर मुंह मीठा करवाकर और भगवान परशुराम का चित्र भेंट किया गया। महासभा अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि स्वेता दाधीच का 143 एनओबी की रैंक लगी है और महिला वर्ग में 31 एनओबी की रैंक लगी है। यह विप्र समाज के साथ ही समस्त नगर वासियों के लिए गर्व का विषय हे। तिलोनिया ने बताया की स्वेता दाधीच के मन में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करने का जज्बा था कि यदि मेरा स्लेक्शन होगा तो मेरे परिवार के साथ मेरे नगर का मेरे क्षेत्र का नाम रोशन होगा। ऐसे दृढ़ संकल्प के साथ उन्होंने इस परीक्षा को सफल परिणाम में बदला। इनसे समाज के युवा तरुणाई बालिका व युवा वर्ग प्रोत्साहित होंगे। प्रेरणा लेंगे और आने वाले समय में विप्र समाज से कई ऐसे होनहार लडक़े लडक़ी का सलेक्शन होगा जिसपर पूरा नगर गर्व करेगा। कार्यक्रम में महासभा महामंत्री बालमुकुन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, राधेश्याम शर्मा, युवा अध्यक्ष सुशील दाधीच तिलोनिया, सुनील रुंथला आदि उपस्थित रहे।
कांगे्रस उम्मीदवार का नामांकन भरा
किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 46 के उप चुनाव के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार पन्नालाल सांखला का नामांकन अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों के साथ उपखंड अधिकारी किशनगढ़ को प्रस्तुत किया गया। ब्लॉक कांगे्रस के पूर्व महामंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता रवि सिनोदिया, शक्की भाई, मूलचंद शर्मा, पार्षद परमेंदर जोशी, नूर मोहम्मद, महेंद्र यादव, सुशील अजमेरा, तक्की भाई, पूर्व पार्षद तारा प्रकाश मालाकार, छात्र नेता रवि मारोठिया, रतन मालाकार, नेमीचंद, अनिल प्रकाश, हरीश, हरि दीपक, जोरम, आकाश सिंह इत्यादि कांग्रेस जन उपस्थित रहे। इस वार्ड से 2019 के विधानसभा चुनाव में नाथूराम सिनोदिया ने 550 मत प्राप्त किए थे। कांग्रेसी उम्मीदवार पन्नालाल सांखला ने खोड़ा गणेश मंदिर में दर्शन कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
