एमएसएमई यात्रा बस का स्वागत

Spread the love

किशनगढ़ शाखा ने किया आयोजन

देश में एमएसएमई को विकसित करने के उद्देश्य से आईसीएआई एम एस एम ई सेतु यात्रा मंगलवार को किशनगढ़ पहुंचे इस मौके पर एवरशाइन मार्बल मकराना रोड स्थित पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया।
इस दौरान सांसद भागीरथ चौधरी भी उपस्थित थे।
इसके पश्चात वहां से एमएसएमई बस को वाहन रैली का कार्यक्रम रखा गया जिसने एसबीआई बैंक ने मकराना रोड पर रैली पर पुष्प वर्षा की रेली एसबीआई बैंक से मकराना चौराहा टाक पेट्रोल पंप से पहाड़िया चौराहा होकर क्रिस्टल पार्क के पीछे स्थित सीए ब्रांच स्थित पहुंची

यहां पर एक सेमिनार रखा गया जिसने एमएसएमई के बारे में विस्तार से बताया गया इस एमएसएमई में जुड़े विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने योग युवा उद्यमियों व्यापारिक वर्ग से अनुभव साझा किया|

ब्रांच चेयरमैन सीए मोहित जैन ने बताया कि लघु उद्योग मंत्रालय के सहयोग से द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से 18 अगस्त से शुरू की गई यात्रा 18 नवंबर तक चलेगी 75 दिन की अवधि में यात्रा देश के 22 राज्यों से होते हुए प्रमुख 75 शहरों में 14000 किलोमीटर का सफर तय करेगी कार्यक्रम में निशुल्क उद्यम रजिस्ट्रेशन एमएसएमई की जिला सब्सिडी स्कीम और ब्याज में छूट संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान सीए मुकेश जी एवरसाइन मार्बल एवं सीए सी.एम् अगरवाल, दीपक शर्मा लघु उधोग भारती, श्री सशी कुमार चीफ मेनेजर SBI बैंक और सुदीप्ता एच अस्सी. जनरल मैनेजर सिडबी बैंक का सीए ब्रांच की और से स्वागत किया गया।

किशनगढ़ सीए संस्थान ने इस कार्यक्रम होस्ट किया और इस कार्यक्रम में एसबीआई बैंक, सिडबी बैंक, एनएसआइसी और लघु उद्योग भारती का भी सहयोग रहा|

कार्यक्रम में सीए प्रवीण जैन, सीए आशीष गुप्ता, सीए मालचंद गर्ग, मुकुल गर्ग, जुगल राठी, अमित अगरवाल, सीए अनिरुद्ध बियानी, सीए राधिका अजमेरा,सीए राजीव इनानी, सी ए साकेत कलानी मौजुद रहे।

शाखा समिति ने पुलिस प्रशासन का सहयोग के लिया धन्यवाद दिया जिसके कारण रेली सफलता पूर्वक संम्पन हो सकी इसके साथ ही सभी सदस्यों एवं उद्योगपति जो इस कार्यकर्म में पधारे उनको भी धन्यवाद ज्ञापित किया
मंच का सञ्चालन सिकासा अध्यक्ष सीए अखिलेश शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.