
जमवारामगढ़, 15 जनवरी/(विकास शर्मा)। जयपुर जिले के जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के आंधी कस्बे में रविवार को राज्य सरकार द्वारा कस्बे में कोविड 19 की गाइड लाइन के मुताबिक आंधी कस्बे में वीकेंड कर्फ्यू रहा। वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए पुलिस थाना आंधी द्वारा गाड़ी पर माइक लगा कर कस्बे में दुकानदारों एवं राहगीरों को बिना काम घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। आंधी कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें बंद करवाई गई।
आंधी कस्बे के दुकानदारों ने राज्य सरकार के आदेशों की पालना की और सभी प्रकार की दुकानें बंद रहीं। केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुली रही।
आंधी कस्बे के सभी दुकानदारों एवं व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर राज्य सरकार के वीकेंड कर्फ्यू की पालना की। आवश्यक सेवाएं मेडिकल, सब्जी वाले की दुकान, फल सब्जी की दुकानें तथा दूध डेयरी खुली रही। आंधी कस्बे के बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। आंधी थाना पुलिस की गाडी समय समय पर बाजार में गश्त देते दिखाई दी। इस दौरान आंधी पुलिस थाना अधिकारी रामकिशोर शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ आंधी कस्बे में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त पर रहे।