
भवन को बना हुआ है खतरा
मदनगंज-किशनगढ़.
अराई रोड राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जर मोहल्ला किशनगढ़ के विद्यालय के अंदर से होते हुए पूरे सरवाडी गेट और गुर्जर मोहल्ले का पानी विद्यालय बाउंड्री के अंदर से होता हुआ लगातार बह रहा है। पानी का स्तर इतना ऊंचा हो गया है कि कमरों में पानी आ रहा है उससे भविष्य में विद्यालय भवन को भी बड़ा नुकसान हो सकता है। साथ ही लगातार पानी के भराव के कारण यहां पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में गंदगी और मच्छर फैलते जा रहे हैं। अध्यापक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रशासन को कई बार इस कार्य हेतु अवगत कराया जा चुका है यहां के राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार जो नाला दिया गया है उस पर अतिक्रमण होने के कारण ऐसी विकट परिस्थितियां बनी हुई है कि सरवाडी गेट से निकलने वाला सारा पानी विद्यालय क्षेत्र के अंदर से गुजर रहा है। इसके साथ ही यह पानी राष्ट्रीय राजमार्ग रोड जो राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर नसीराबाद का है उसके नीचे दिए गए नालों से निकल रहा है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कंपनी के द्वारा नीचे बिछाए गए नालों को लगभग दो ढाई फीट ऊपर जाने के कारण पानी लगातार भरा रहता है। इस बाबत एनएच निर्माणाधीन कंपनी से भी संपर्क किया गया लेकिन उदासीनता के कारण अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।