
लक्ष्मी नारायण विहार मंदिर से पुराने बस स्टैंड तक अधूरे सड़क निर्माण कार्य को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुरू किया आंदोलन
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को ज्ञापन सौंप दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
मदनगंज किशनगढ़.
सड़क निर्माण कार्य को लेकर आम आदमी पार्टी भी अब आंदोलन के मूड में आ गई है। पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य किशनगढ़ विधानसभा प्रभारी आम आदमी पार्टी किशनगढ़ शाखा के अनिल कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि 28 सितंबर को लक्ष्मी नारायण विहार मंदिर से लेकर पुराने बस स्टैंड की सड़क को निर्माण कार्य शुरू करने की बताते हुए पूरा खोद दिया गया था जिस पर अभी किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। इससे आम जनता को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है हालात यहां तक बदतर है कि कुछ दिवस पूर्व पिता पुत्री उस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें पुत्री की अकाल मृत्यु हो गई। आम आदमी पार्टी ने अगले 48 घंटे में कार्य नहीं करने पर बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी अधिकारियों को दी है।