
जमवारामगढ़ ( विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र की आंधी पंचायत समिति के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंधी में छात्र छात्राओं को सर्दी को देखते हुए गीता देवी डायग्नोस्टिक सेंटर, आँधी के तत्वावधान में स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रिंसिपल नानगराम मीना के द्वारा 275 बच्चो को सर्दी के मौसम के लिए स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाकर विद्यालय प्रांगण में छात्र- छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मन्नालाल मीना, विक्रम मीना लेक्चरर , धीरज मीना राजस्थान पुलिस, सत्येंद्र सिंह मीणा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नदीम पठान, सुभाष खंडेलवाल, रफीक ठेकेदार, मगनलाल महावर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर , सत्यनारायण मीना आर ए सी, डॉ. पवन जोशी, पूरण गुर्जर, सीताराम बोहरा, रामफूल , मोती लाल, दीपक मीना और स्कूल के अध्यापक तथा छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।