नई दिल्ली। Vivo T1x 4G : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने एक और नया स्मार्टफोन T1x 4G में 90Hz मलेशिया मार्केट में लॉन्च कर दिया है। T1x 4G में 90Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6-सीरीज़ चिप और 50-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा जैसे कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। हम आपको यहां बता रहे हैं वीवो टी1एक्स 4जी के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत के बारे में –

स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर
वीवो के इस फोन में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह 1080 x 2408 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। वीवो टी1एक्स 4जी स्नैपड्रैगन में 680 चिपसेट लगा है। वीवो का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन 4 जीबी व 6 जीबी रैम और 64 जीबी व128 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। वीवो टी1एक्स 4जी में फोटोग्राफी के लिए f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वीवो के इस स्मार्टफोन में सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस Android 12 OS और FunTouchOS 12 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस अन्य फीचर्स जैसे एक्सटेंडेड रैम, डुअल सिम सपोर्ट,4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है। वीवो टी1एक्स 4जी का डाइमेंशन 164.26 x 76.08 x 8 मिलीमीटर है। इस स्मार्टफोन का वजऩ 182 ग्राम है।
वीवो ने दो वेरिएंट में लांच किया है फोन
वीवो टी1एक्स 4जी को कंपनी ने दो वैरिएंट में पेश किया है। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत MYR 699 (लगभग 12,285 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत MYR 899 (लगभग 15,800 रुपये) है। वीवो का यह स्मार्टफोन दो रंगों ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू में आता है।