
सीकर, 4 जनवरी। कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण को देखते हुए श्रीश्याम मंदिर खाटूश्याम में अब साप्ताहिक अवकाश के दौरान मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। श्याम मंदिर कमेटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार साप्ताहिक अवकाश रविवार सहित एकादशी, द्वादशी, अन्य त्योहार व जिस दिन भीड़ होने की संभावना होगी, उस दिन मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे।
कमेटी के अनुसार मंदिर में प्रसाद, फूलमाला, नारियल व ध्वजा लाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। मंदिर में दर्शन करने के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने का प्रमाण-पत्र दिखाना होगा। दूसरे राज्यों से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है। यह रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। मंदिर में दर्शन के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना पंजीकरण व बिना मास्क के दर्शन करने की अनुमति नहीं मिलेगी। श्रद्धालुओं को जूते-चप्पल गाड़ी में या अपने रूकने के स्थान पर ही छोडक़र आने होंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर कमेटी की ओर से ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच दो गज की दूरी बनी रहे।