डॉ मधु मुकुल चतुर्वेदी को विश्व हिंदी रत्न सम्मान

Spread the love

नूतन उमंग साहित्य संरक्षण सम्मान 2023

सवाईमाधोपुर। शिक्षाविद, समाज सेवी, पर्यावरणविद, राजनीतिज्ञ तथा साहित्यकार डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को विश्व हिंदी रत्न सम्मान 2023 तथा नूतन उमंग साहित्य संरक्षण सम्मान 2023 प्रदान कर सम्मानित किया गया है। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी (न्यास) एवं कर्मभूमि साहित्य कला संस्कृति अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आगरा में आयोजित एक वर्चुअल समारोह में संस्था के संस्थापक अवधेश कुमार निषाद ‘मझवार’, विधिक सलाहकार डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट तथा अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को यह सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय, आगरा द्वारा डॉ. चतुर्वेदी को नूतन उमंग साहित्य संरक्षक सम्मान 2023 भी प्रदान किया गया। डॉ. चतुर्वेदी की अब तक पंद्रह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा देश की विभिन्न संस्थाओं तथा विभिन्न राज्यों द्वारा उन्हें अब तक 70 सम्मान दिए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.