कन्या, धनु व मकर की बढ़ेगी धन की आवक, मीन वाले करें भगवान शिव की आराधना

Spread the love

जयपुर, 21 फरवरी। क्या कहती है आज आप की राशियां, भगवान शिव की उपासना से दूर होंगे आपके जीवन के सारे दुख। जानिए हर राशि पर किस प्रकार से है महादेव की कृपा –
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र और मंगल धनु राशि में हैं। शनि और बुध मकर राशि में हैं। गुरु और सूर्य कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति पहले से बेहतर है।

राशिफल-
मेष-जीवन में हास्‍य और विनोद का संचार होगा। जीवनसाथी का सानिध्‍य होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। उच्‍चाधिकारियों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढिय़ा चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। थोड़ी सी शारीरिक परेशानी रहेगी, लेकिन कोई बड़ी बात नहीं है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार निरंतर लाभ की ओर जा रहा है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। लिखने-पढऩे के लिए अच्‍छा समय है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। आपकी सेहत ठीक है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। मां काली की आराधना करते रहें।

कर्क-भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम-व्‍यापार का पूरा साथ है लेकिन अपने क्रोध पर काबू रखें। बजरंग बली की आराधना करते रहें।

सिंह-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार का भरपूर साथ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी कुछ नए आयाम जुड़ेंगे। भगवान विष्‍णु की आराधना करते रहें।

कन्‍या-धन की आवक बढ़ेगी। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। वाणी अनियंत्रित न होने पाए। निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढिय़ा दिख रहा है। मां काली की आराधना करते रहें।

तुला-व्‍यापारिक लाभ होगा। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। समाज में सराहे जाएंगे। प्रेम का साथ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अद्भुत समय है। भगवान शिव की आराधना करते रहें।

वृश्चिक-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। किसी भी चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ होगा। आगे बढ़े। भगवान शिव की आराधना करते रहें।

धनु-धन का आवक बढ़ेगा। रुका धन वापस मिलेगा। कुछ नए स्रोत बनेंगे। कुछ अच्‍छा समाचार मिलेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा है। कुल मिलाकर एक अच्‍छी स्थिति है। सुखद स्थिति है। मां काली की आराधना करते रहें।

मकर-व्‍यापारिक लाभ होगा। व्‍यापार में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम का भरपूर साथ है। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा है। मां काली की आराधना करते रहें।

कुंभ-परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। रुके हुए काम हो जाएंगे। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

मीन-जोखिम भरा समय है। किसी प्रकार का कोई रिस्‍क न लें। चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। भगवान शिव की आराधना करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.