
जयपुर, 27 अप्रेल। क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे आपकी राशियों के अनुसार –
मेष राशिफल
आज पारिवारिक और आर्थिक गतिविधियों को समझाने में बिजी रहेंगे और इसके बहुत ही पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे। व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति अनुभव करेंगे। कठिन से कठिन कार्य में आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे।
वृष राशिफल
व्यस्तता के बावजूद अपने मन मुताबिक तथा रचनात्मक कार्यों में रूचि रहेगी। घर में नवीनीकरण और साज सज्जा से संबंधित बदलाव करेंगे। इसके साथ ही आज आपको बच्चों की तरफ से उनके करियर संबंधी शुभ समाचार मिलेंगे, जिससे मन खुश रहेगा।
मिथुन राशिफल
पिछले कुछ समय से चल रही थकान भरी दिनचर्या से आज राहत पाने के लिए कुछ ज्ञानवर्धक और रोचक साहित्य को पढ़ने में व्यतीत करेंगे। इसके साथ ही आज आपको कुछ नई जानकारियां और समाचार भी मालूम होंगे। विद्यार्थियों को किसी विदेश संबंधी परीक्षा में शुभ परिणाम मिलने की उम्मीद है।
कर्क राशिफल
बच्चों से संबंधित कोई जरूरी काम पूरा हो सकता है। कोई रुका हुआ या उधार दिए हुए पैसे की वापसी संभव है। इसलिए अपना ध्यान केंद्रित रखें। बातचीत करके येन केन प्रकारेण आप अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे।
सिंह राशिफल
जीवन के प्रति आपका सकारात्मक दृष्टिकोण आपके लिए मान प्रतिष्ठा वर्धक रहेगा। आपका रहन-सहन और बोलचाल का तरीका लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा। इसके साथ ही समाज में आपकी छवि पहले के मुकाबले और ज्यादा मजबूत बनेगी।
कन्या राशिफल
आध्यात्मिक गतिविधियों में समय व्यतीत होगा। घर में कोई शुभ मांगलिक कार्य भी संपन्न होने संबंधी योजना बनेगी। कोई सरकारी काम रुका हुआ है तो आज उस पर पूरा जोर लगा दें, जीत अवश्य मिलेगी
तुला राशिफल
अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे परिवार में किसी बड़े विषय पर आपकी सलाह को अधिक महत्व दिया जाएगा। विद्यार्थियों को अपनी प्रतियोगिताओं मे मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे।
वृश्चिक राशिफल
आज का दिन महिलाओं के लिए काफी अच्छा है। आज आप किसी भी हालात का मुकाबला करने में सक्षम रहेंगे। कुछ नई योजनाएं बनेंगी, साथ ही घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी आपके भाग्य में वृद्धि करेगा।
धनु राशिफल
प्रॉपर्टी या निवेश संबंधी कोई प्लान बन रहा है तो उसमें आपको सफलता मिलेगी, कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने से मन खुश रहेगा। समाज तथा राजनीतिक कार्यों में महत्व बढ़ेगा। अपना वर्चस्व दिखाने का यह उत्तम समय है।
मकर राशिफल
ग्रह स्थितियां बहुत शानदार है। आज अध्यात्म और अध्ययन संबंधी कार्यों में बेहतरीन समय गुजरेगा। घर में नजदीकी लोगों के आगमन से माहौल अच्छा बना रहेगा।
कुंभ राशिफल
करीबी रिश्तेदारी में शादी के लिए रिश्ता आने से खुशियों वाला वातावरण रहेगा। इसके साथ ही प्रभावशाली व्यक्तियों का साथ मिलने से आपकी योजनाओं को क्रियान्वित होने का मौका मिलेगा।
मीन राशिफल
करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी तथा गलतफहमियां दूर होंगी। आपकी कार्यकुशलता द्वारा उम्मीद के अनुरूप लाभ भी प्राप्त होगा। परिवार के साथ कोई धार्मिक यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है।