Spread the love
आंधी/जमवारामगढ़ (विकास शर्मा)। पंचायत समिति आंधी क्षेत्र की ग्राम पंचायत थौलाई में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को ग्रमीणों ने बंदरों के आतंक से होने वाली समस्या से अवगत कराया। प्रदर्शन के दौरान सभी लोग पंचायत की लापरवाही से आक्रोशित थे। पंचायत प्रशासन ने बंदरों के आतंक को कम करने के लिए सात दिन का समय मांगा है। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सात दिन में समस्या हल नही हुई तो पंचायत स्तर पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत प्रशासन की होगी। प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
