
बस्सी (राकेश शर्मा), 4 जनवरी। जमवारामगढ़ विधानसभा की पंचायत समिति आंधी की ग्राम पंचायत चावंडिया को आंधी व जमवारामगढ़ से हटवाकर बस्सी में जुड़वाने के लिए बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा को ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया।
जानकारी के अनुसार चावंडिया से जमवारामगढ़ 31 किलोमीटर व आंधी 23 किलोमीटर होने और ट्रांसपोर्ट की सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को अपने काम काज के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। साथ ही आने जाने में समय व किराया अधिक लगता है, जबकि ग्राम पंचायत चावंडिया से बस्सी केवल 7 किलोमीटर की दूरी पर है और केवल 10 मिनट में पहुंचा जा सकता है। साथ ही किराया भी कम लगता है और ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी अच्छी है। चावंडिया को बस्सी में जोडऩे के बाद ग्रामीणों के समय और पैसे की बचत होगी। इसलिए ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत चावंडिया को बस्सी में जुड़वाने के लिए आग्रह किया। इस दौरान एडवोकेट रामचंद्र मीणा दीपपुरा, सियाराम बलेसरा, नाथू पंडित, मांगीलाल, कसनाराम, लालराम, पूरन मास्टर रामपुरा, भगवान सहाय, उपसरपंच चमन दोतानिया, अर्जुन राम मीणा रामपुरा, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।