मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना : शिविर में ग्रामीणों को मिली राहत

Spread the love

जमवारामगढ़, 1 फरवरी (विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ की ग्राम पंचायत राहोरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें मेडिकल टीम के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई दी गई। शिविर में डॉक्टरों की टीम की ओर से आम जन को ओमिक्रॉन वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
साथ ही ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए टीके नहीं लगवाए हैं, उनको जागरूक कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में मेडिकल टीम के कर्मचारियों ने 616 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर मरीजों को निशुल्क दवा दी गई। इसमें 410 मरीजों का उपचार, 30 जांचें,176 वैक्सीनेशन किया गया।
सरपंच बदाम शर्मा ने शिविर में आए ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया व सावधानी बरतने के तरीके बताए। इस दौरान राहोरी सरपंच बदाम शर्मा, नायला सीएचसी प्रभारी हरिराम मीणा, डॉ.मनोज कुमार गुप्ता, डॉ.नीलम बुनकर, गगन कांत शर्मा, डॉ. सलीम अहमद, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, डॉ. ममता शर्मा, प्रिंसिपल योगेश शर्मा, वार्ड पंच सूरज शर्मा, शंकर बुनकर, सोनू शर्मा, हेमन्त सैन, बंशी सैनी, राजू , उपसरपंच चोथुराम ध्यावना, भीमराज, शंकर भगत, बाबूलाल खाती, रामजी बोहरा, रामकिशन, मुकेश मीना, मोहन माली, बाबू कूंचा, दिनेश, कैलाश राणा, गोपाल सीरा, अशोक महाराज, रूपनारायण व्यास, फेलिराम खोड़ा, लच्छू पटेल, फूलचंद खंडवाल, बाबू टैक्सी, बद्री नारायण सहित आंगनबाड़ी कार्यकता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.