रायपुर में ग्रामीणों को पेजयल संकट से मिली निजात

Spread the love

रायपुर सरपंच ने पेयजल योजना का किया शुभारंभ
जमवारामगढ़, 15 जनवरी।
जमवारामगढ़ तहसील के ग्राम रायपुर पंचायत मुख्यालय पर घर-घर पानी पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत ने दस लाख रुपए खर्च कर ग्रामीणों के लिए पेयजल आपूर्ति शुरू की है। इससे लोगों को अब पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। पेयजल योजना का शनिवार को रायपुर ग्राम पंचायत सरपंच नीरज हंसराज मीणा ने पेयजलापूर्ति की शुरुआत कर शुभारंभ किया।
जानकारी के अनुसार रायपुर में पेयजल की समस्या को देखते हुए सरपंच नीरज हंसराज मीणा ने कस्बे में तीन थ्री फेस ट्यूबवैल करवाकर पूरे गांव में पाइप लाइन डलवाई है। साथ ही हर मोहल्ले में पानी की टंकी रखवाकर रायपुर गांव में पानी की समस्या का समाधान किया। पूरे कस्बे में पेयजल पाइप लाइन डालकर लोगों के हर गली मोहल्ले में पानी पहुंचाया गया है, जिससे लोगों को अब पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। पेयजल योजना के शुरू होने पर मुकेश प्रजापत, पंचायत समिति प्रतिनिधि सदस्य कल्याण शर्मा, वार्ड पंच मूलचंद बोहरा, बंशीलाल योगी, पूर्व प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा, हरिनारायण शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि हरिनारायण मीणा सहित स्थानीय ग्रामीणों ने सरपंच एवं क्षेत्रीय विधायक गोपाल मीणा का आभार जताया है।

पौषबड़ा महोत्सव में पाई पंगत प्रसादी

जमवारामगढ। ग्राम पंचायत नेवर मुख्यालय स्थित ग्राम खेडावास के हनुमान एवं शिवजी के मंदिर परिसर में शनिवार को पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ। भाजपा नेता पूरणमल मीणा ने बताया कि हनुमानजी एवं शिवजी की प्रतिमा की फूला बंगला झांकी सजाकर विशेष सजावट की गई। हलवा और बड़े की प्रसादी तैयार करके भगवान की प्रतिमा के भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान श्रृद्धालुओं ने हनुमानजी व शिवजी के दर्शन करके खुशहाली की कामना की। पौषबड़ा महोत्सव में आस-पास के लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की है। इस मौके पर वीर हनुमान सेवा समिति खेड़ावास नेवर से बद्रीनारायण मीणा, छोटू राम मीणा, जगदीश नारायण मीणा, रामफूल मीणा, लालाराम मीणा, रामप्रताप मीणा, पूरणमल मीणा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *