VDO Exam : 10 लाख की कमाई के चक्कर में सरकारी बाबू भी बन गया मुन्नाभाई

Spread the love

वीडीओ भर्ती परीक्षा में 5 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े

उदयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हुई ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) मुख्य परीक्षा में उदयपुर में पांच फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए,  जो दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे। ग्राम विकास अधिकारी के 5 हजार 396 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी।

  
दस लाख रुपए लिए
  
वीडीओ मुख्य परीक्षा में उदयपुर पुलिस व डीटीएस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अन्य अभ्यर्थियों की जगह पैसे लेकर परीक्षा देने आए 5 मुन्ना भाइयों को दबोचा। आरोपियों में से एक सरकारी बाबू है, जो दस लाख रुपए लेकर परीक्षा देने उदयपुर आया था। तीन अन्य के बारे में पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। एसपी विकास शर्मा के निर्देश पर उदयपुर पुलिस व डीटीएस की विशेष टीम बनाई गई थी। प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि टीम ने चार जगह छापे मारे।

सरकारी कर्मचारी निकला फर्जी परीक्षार्थी

पहली कार्रवाई उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के राजस्थान विद्यापीठ में की गई। यहां दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सरकारी बाबू होने के बावजूद 10 लाख रुपए लेकर फर्जी परीक्षार्थी बन परीक्षा देने आया था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूसरी कार्रवाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देबारी में हुई। यहां श्रवण भादू की जगह परीक्षा दे रहे रमेश विश्नोई को गिरफ्तार किया। यह आरोपी भी 10 लाख रुपए लेकर दूसरे अभ्यर्थी की एवज में परीक्षा देने आया था। इधर, सूरजपोल थाना क्षेत्र के महिला मंडल स्कूल में जालोर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version