यूनियन बजट 2023 पर VCM का आयोजन

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की किशनगढ़ शाखा ने ग्वालियर और सीकर के सयुक्त तत्वाधान में आज एक VCM का आयोजन किया गया।

सीए मोहित जैन ने बताया की यह vcm यूनियन बजट 2023 पर आयोजित किया गया। यह बजट 1 फरवरी को वितमंत्री श्रीमती निर्माला सितारमण दवरा पेश किया गया।

इस कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन किशनगढ़ सीए शाखा अध्यक्ष सीए मोहित जैन ने किया। इसके तत्पश्चात सीकर शाखा अध्यक्ष सीए अरुण भास्कर , ग्वालियर सचिव सीए निधि अग्रवाल ने सभी अतिथि एवं मेंबर्स का स्वागत किया।

इस VCM में सीए राजीव सोगानी जयपुर से वक्ता थे एवं साथ में पेनालिस्ट में सीए नरेश काबरा और सीए केशव गुप्ता थे।

सीए राजीव सोगानी ने यूनियन बजट 2023 के बारे में विस्तार से बताया और और टैक्स स्लेब में जो चेंज हुआ है उसके बारे में बताया साथ ही यह भी बताया की सरकार कैशलेन भुगतान पर जोर दे रही है साथ ही MSME एक्ट के बारे में बताया ओर इस एक्ट के सीए फर्म भी रजिस्टर करा सकती है उन्होंने MSME की धारा 43B का भी जिक्र किया और सविस्तार से समझाया।
सोगानी ने इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड के बारे में भी जिक्र किया।

सीए केशव गुप्ता ने बताया की अब से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत किए गये खर्चो की जीएसटी इनपुट नहीं मिलेगी। साथ ही सरकार ने जीएसटी रिटर्न के लिए तीन साल की टाइम लिमिट लगा दी है की ड्यू डेट के तीन साल बाद रिटर्न नहीं लगाने दिये जाएँगे, हालांकि डिपार्टमेंट द्वारा उससे कहीं पहले ही रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल कर दिया जाता है।

सीए नरेश काबरा ने एक ट्रस्ट से दूसरे ट्रस्ट को दिये गये डोनेशन का सिर्फ़ 85% ही फण्ड एप्लीकेशन माना जाएगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन के दौरान यदि कोई त्रुटि रह गई हो तो रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है। ट्रस्ट यदि टाइम से रिटर्न फाइल ना करे तो उन्हें कोई छूट नहीं दी जाएगी साथ ही सारी डोनेशन को इनकम मान लिया जाएगा। सेक्शन 115TD के तहत टाइम से रजिस्ट्रेशन नहीं लेने पर निकास टैक्स लगाया जा सकता है।

इसके अलावा इनसे संबंधित कई तरह के सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के बीच में अच्छे तरीके से कार्यक्रम हो इसके लिए सवाल जवाब शैली में सभी सदस्यों से प्रश्न किए एवं उन्होंने सही उत्तर भी दिए ।

इस VCM का संचालन सीए दिनेश कुमार जैन, भूतपूर्व सचिव CIRC ने किया सीए दिनेश कुमार जैन ने बताया की इस बजट से सीए प्रोफेशन के लिए नए अवसर लाया है जिसमें MSME संस्थाओं को सेवा देना बहुत महत्वपूर्ण है।
इस VCM में 350 से अधिक सीए सदस्यों ने भाग लिया यह मीटिंग ज़ूम के माध्यम से की गई। सीए प्रवीण जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.