दी बैले डांस की विभिन्न प्रस्तुतियां

Spread the love

महाराणा प्रताप सभागार में आयोजन


जयपुर.
जयपुर बैले एक्सपोजे के 7वें संस्करण का आयोजन शनिवार शाम को जयपुर के महाराणा प्रताप सभागार में किया गया। इस बैले एक्सपोजे की थीम नेचर नरचर्स आर्ट थी जिसका अर्थ है कि प्रकृति रचनात्मकता को कैसे प्रेरित करती है और हमारे शरीर के मूवमेंट से किस खूबसूरती से व्यक्त की जाती है।
कार्यक्रम में 5 से 45 वर्ष की आयु के करीब 50 प्रतिभागियों ने ऑथेंटिक लैटिन, शास्त्रीय और बॉलीवुड ट्यून्स पर बैले और सालसा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आयोजन स्ट्राइप्स इंक द्वारा मुस्कान के सहयोग से किया गया था जो प्रभा खेतान फाउंडेशन के साथ एजुकेशन फॉर ऑल ट्रस्ट की एक संयुक्त पहल है। इस अवसर पर स्ट्राइप्स इंक की संस्थापक अदिति एस मानसिंगका, स्टूडेंट प्रोग्राम एडवाइजर प्रभा खेतान फाउंडेशन सुमित्रा रे और ओनेनरी कन्वीनर ऑफ राजस्थान एंड सेंट्रल इंडिया अफेयर्स ऑफ प्रभा खेतान फाउंडेशन अपरा कुच्छल उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरूआत वंदना के साथ हुई। इसके बाद प्रतिभागियों ने विभिन्न थीम्स जैसे पीकॉक थीम, रेनबो, रोमेंटिक आदि पर मन मोह लेने वाली प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा ऑथेंटिक लैटिन और बॉलीवुड ट्यून्स जैसे खो गए, मोआना, एनकैंटो, रीबॉर्न, क्लाइंब और मारिया आदि पर भी परफॉर्मेंस हुई।
यह शो लड़कियों और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सुंदर रूसी बैले पर केंद्रित था। यह अपनी तरह की अनूठी बैले बॉलरूम और लैटिन डांस प्रस्तुति थी जहां प्रतिभागियों ने ऑथेनटिक लैटिन संगीत और शास्त्रीय बैले संगीत पर नृत्य किया। इसके साथ ही एक अनोखा बैले और भरतनाट्यम फ्यूजन डांस सीक्वेंस भी आयोजित हुआ। बैले एक्सपोजे का उद्देश्य बैले को एक नृत्य रूप में बढ़ावा देना और जनता के बीच पहचान दिलाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.